हिन्दू जनआक्रोश रैली का युवा जनकल्याण समिति के युवाओं ने किया समर्थन
हिन्दूओं को अपने एकता का परिचय देना होगा : कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे हिंसा व अत्याचार पर गोरखपुर मे विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विशाल जनआक्रोश रैली निकालकर बांग्लादेश को सबक सिखाते हुए मुहतोड़ जवाब दिया। इसी क्रम मे जनआक्रोश रैली का समर्थन करते युवाओं के एक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय युवा साथियों व कार्यकर्ताओं के साथ गोलघर महाराणा प्रताप कालेज पहुँचकर बांग्लादेश के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया।
इस दौरान युवाओं ने बांग्लादेश मे हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार का निंदा करते हुए हिन्दू एक है का नारा लगाया और हिन्दू एकता बनाये रखने का संकल्प लिये। आक्रोशित युवाओं के साथ कुलदीप पाण्डेय ने हिन्दूओं कि रक्षा कि बात करते हुए कहा कि समाज को जाति-पाति मे नही बटना है हम सब हिन्दू है और हिन्दू एकता से देश का उत्थान करेंगे। कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि हिन्दू समाज आपस में बटेंगे तो आने वाले समय मे मारे व काटें जायेगे, इसलिए जातियों से ऊपर उठकर सभी हिन्दू सत्य सनातनी भाई एकजूट हो जाइये, हिन्दुओं के मान-सम्मान पर जो भी आघात पहुँचायेगा वो चूर-चूर हो जायेगा। इस दौरान मुख्य रुप से आदित्य मिश्रा, आयुष चौधरी, सौरभ सिंह, नीरज विश्वकर्मा, जनार्दन चौधरी, अनील दूबे, वैभय पण्डित, नमन श्रीवास्तव, अजय कुशवाहा, राज, अर्पित, प्रभात, अम्बरीश, वंश, सत्यानाद, प्रशून, आयुष, शिवम, हरिओम, अखिलेश, मोहित, वैभव, आयूष आदि युवा उपस्थित रहे।
Post Comment