सर्वागींण विकास में सहायक है स्काउट गाइड प्रशिक्षण-काशी नारायण

त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ

गोरखपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह के दिशा निर्देशन में महीप नारायण शाही जनता इंटर कॉलेज महावीर छपरा के प्रांगण में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

शिविर का औपचारिक उद्घाटन कालेज के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि काशी नारायण तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के साथ स्काउट ध्वजारोहण से किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग व्यक्तित्व विकास निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है व्यक्तित्व विकास में अनुशासन, सेवा और समर्पण सहित समस्त गतिविधियां शामिल हैं अतः सभी को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए   इस दौरान जिला प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एवं सहयोगी प्रशिक्षिका श्रीमती लाजो रानी ने बच्चों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की, शिविर 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के स्काउट शिक्षक विनय कुमार सिंह एवं गाइड रीना सिंह का सहयोग रहा, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed