गोरखपुर। भारत स्काउट्स और गाइड्स उ0प्र0 जनपद गोरखपुर द्वारा सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट सप्तम मंडल गोरखपुर राकेश सैनी के दिशा निर्देशन में विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षु छात्राध्यापक/ छात्रध्यापिकाओं का पंचदिवसीय अनिवार्य इंट्रोडक्टरी कोर्स संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर डायट प्राचार्य अभिषेक पांडे उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने तंबू निर्माण, भोजन बनाना, कैंफायर, बुलबुल घेरागीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक पांडे एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ0 चमन राय ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से किया। तदुपरांत डीएलएड छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया साथ ही मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, बैज, स्कार्फ वागेल लगाकर स्काउट गाइड विद्या से सैल्यूट, तालियों से स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि अभिषेक पाडें ने बनाए गए टेंट का और भोजन का निरीक्षण करते हुए कहा कि अध्यापक प्रशिक्षण के साथ स्काउटिंग गाइडिंग प्रशिक्षु अध्यापकों में अनुशासन, समन्वय सहयोग का भाव सिखाता है। आपको आगे बच्चों में भी सहयोग, सेवा, समर्पण का भाव विकसित करना होगा। एक भावी शिक्षक के रूप में आपको जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।
इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 चमन राय ने कहा कि समस्त शिक्षक प्रशिक्षण में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से संपूर्ण अध्यापक बनाने की प्रक्रिया में स्काउट गाइड प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका का मार्ग प्रशस्त करता है जिससे खेल-खेल में करके सीखने का ज्ञानबोध होता है।
शिविर के मुख्य प्रशिक्षक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अजय गुप्ता बजरंगी ने शिविर आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग में टोली विधि का निर्माण महत्वपूर्ण अंग है जिसमें सदस्यों के कर्तव्य एवं दायित्व अलग-अलग होते हैं जिससे किसी आपात स्थिति में सदस्य दूसरों का सहयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन निखिल पांडे और आभार ज्ञापन दीपक मिश्रा ने किया अंत में ध्वजअवतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्त हुआ। शिविर को सफल बनाने में सहयोगी प्रशिक्षिका लाजो रानी, ज्योति श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, योगेश्वर उपाध्याय, प्रमोद पांडे, अरुण मौर्य ने सहयोग प्रदान किया।

Post Comment