सनराईज़ कोचिंग सेंटर का वार्षिक भ्रमण वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व एवं नेपाल में कराया गया
गोरखपुर। सनराईज़ कोचिंग सेंटर एवं एमए एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक भ्रमण रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकिजी के आश्रम बिहार राज्य में स्थित वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व एवं नेपाल देश में संस्था के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी के नेतृत्व में कराया गया।
इस अवसर पर संस्था के सभी बच्चों ने प्रकृति के खुशनुमा माहौल का खूब लुत्फ़ उठाया। साथ ही साथ दर्शनीय स्थल वाल्मीकि आश्रम, सोमेश्वर का किला, मगरमच्छ प्रजनन केंद्र, वाल्मीकि नगर बीच, त्रिवेणी धाम नेपाल, सस्पेंशन ब्रिज, शीश महल मंदिर, नरबली देवी मंदिर और वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान आदि जगहों पर ले जाया गया। जहां पर सभी बच्चों ने प्राकृतिक के सौंदर्य को करीब से महसूस किया।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता स्मृति श्रीवास्तव, वाटर मैन हाजी जलालुद्दीन कादरी, प्रधानाचार्या सीमा परवीन, उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा, डॉ. सैयद सुहेल हाशमी, डॉ. इब्राहिम, मोहम्मद हारिस, सैयद शादान, सूबिया खान, शमा खान, समीर मस्तान, समीर सिद्दीकी, अनस खान, काशिफ सैयद, राहुल रोटिया, मोहम्मद ताबिश, अर्सलान आदि लोगों के साथ-साथ संस्था के सभी बच्चों ने वार्षिक भ्रमण का आनंद उठाया।
Post Comment