गोरखपुर में सपाइयों ने मुलायम सिंह की जयंती पर हजरत नक्को शाह के मजार पर की चादर पोशी

नेताओं ने मुल्क में अमन चैन, उप चुनाव और 2027 में समाजवादी सरकार बनने की मांगी दुआ

गोरखपुर। गोरखपुर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धर्मशाला स्थित नक्को शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मनाया गया। इस दौरान सपा नेताओं ने मुल्क में अमन चैन की शान्ति, उपचुनाव में जीत और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए दुआ मांगी। इसके अलावा सपाइयों द्वारा काली मंदिर पर गरीबों में फल, मिष्ठान, भोजन एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।


इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि नेताजी ने जीवन प्रयंत्र समाज के सभी वर्गों जैसे पिछड़े, वंचितों, गरीबों, दलितों, किसानों, महिलाओं, मज़लूमों, शिक्षकों, नौजवानों और छात्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ी एवं समाजवादी सरकार में जनहित की अनेकानेक योजनाओं के माध्यम से इन सभी लोंगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृति निधि पाण्डेय एवं राहुल गुप्ता ने कहा कि सदा समाज के सभी वर्गों के हित की लड़ाई लड़ने वाले व सभी लोंगों को साथ लेकर चलने वाले नेताजी ने हम लोगों का साथ छोड़ दिया। नेताजी से रिक्त हुए स्थान की पूर्ति नहीं हो सकती है। उनके द्वारा दिया गया स्नेह, संस्कार, संघर्ष व शिक्षाएँ जीवनपर्यन्त हम लोगों के बीच रहेंगीं। कार्यक्रम में कृति निधि पाण्डेय, राहुल गुप्ता, आफताब अहमद, गुड्डू शाह, सत्य प्रकाश जायसवाल, हिमालय कुमार, नदीम चिश्ती, मोहम्मद सुहेल, राजेश कुमार उर्फ शनि, अनूप यादव, अभिषेक पाण्डेय, अनिल भारती, हर्ष अग्रहरी, शहाबुद्दीन अली घोसी, मामून रजा घोसी, जाफर अली, शिवम यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, आदित्य यादव, नबुल्लाह, शुहेल अहमद, मोहम्मद एहतेशाम आदि शामिल थे।

Post Comment

You May Have Missed