डा. परविंदर सिंह के नाम आई एक बड़ी उपलब्धि, एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज हुआ नाम

कुशीनगर थाई वाट में आयोजित हुए कार्यक्रम में हुए सम्मानित

गोरखपुर। एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के द्वारा थाई वाट कुशीनगर में अयोजित सम्मान कार्यक्रम में पेज थ्री समाचार पत्र अमेरिका के प्रबंध संपादक एवम अमेरिका निवासी अप्रवासी भारतीय डा. परविंदर सिंह को एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के प्रतिनिधि मंडल द्वारा धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत डॉक्टर सौरभ पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य एवं एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के राष्ट्रीय निदेशक डा. नारायण यादव के संयोजन में वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

आप को बता दें कि डा.परविंदर सिंह का नाम उनके द्वारा अमेरिका, भारत, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया एवम कनाडा से प्रकाशित समाचार पेज थ्री विश्व का ऐसा समाचार पत्र है जिसमें विज्ञापन प्रकाशित नही किया जाता है जो अद्वितीय एवम अनुकरणीय है।

कार्यक्रम में फ्रा अचन सोमफोंग, प्रमुख वॉट थाई कुशीनगर, फ्रा अचन का सभी को शुभाशीष प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सोंगक्रान वॉट थाई कुशीनगर, शिक्षाविद डा. एहसान अहमद, शायर ई. मिन्नत गोरखपुरी,
अवधेश कुमार, आनन्द कुमार, गुरू बाबा, हर्ष त्रिपाठी, बाल भक्त सौराष्ट्र आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Previous post

पर्यावरणीय शिक्षा से प्राकृतिक संसाधनों का होगा संरक्षण, इको-टूरिज्म गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा : जयवीर सिंह

Next post

महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में विश्व मात्स्यिकी दिवस 21 नवंबर 2024 को गया मनाया

Post Comment

You May Have Missed