वक्फ कानून के विरोध में मुसलमानों ने पंद्रह मिनट लाइट बंद कर दर्ज करवाया विरोध
गोरखपुर। वक्फ कानून का तमाम मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर में ‘वक्फ बचाओ अभियान’ शुरू किया है। देश के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर वक्फ कानून के खिलाफ बुधवार को गोरखपुर के मुसलमानों ने 15 मिनट लाइट बंद (बत्ती गुल अभियान) कर विरोध दर्ज कराया। रात 9:00 से 9:15 बजे तक लाइट बंद कर अभियान का शांतिपूर्ण समर्थन किया। तकिया कवलदह, रहमतनगर, तुर्कमानपुर, रसूलपुर, अहमदनगर चक्शा हुसैन, बड़े काजीपुर, छोटे काजीपुर, बुलाकीपुर, धम्माल, शाह मारूफ, जाफरा बाजार, पिपरापुर, इलाहीबाग, घोसीपुर सहित तमाम क्षेत्रों में मुसलमानों ने अपने मकानों व दुकानों की लाइट पंद्रह मिनट तक बंद रखीं। लोगों के मुताबिक यह कार्यक्रम जाहिर तौर पर एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम है, लेकिन इसके माध्यम से पूरे देश के मुसलमान और सभी न्यायप्रिय लोग एकजुट होकर वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं। इस अभियान का हिस्सा बनकर सरकार को यह संदेश देना है कि वक्फ संशोधन कानून 2025 मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।




Post Comment