युवा जनकल्याण समिति ने जरुरतमंद बच्चों मे खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया विश्व एनजीओ दिवस
गोरखपुर। जनमानस कि सेवा के प्रति एक दशक से समर्पित भावना से निर्मित एनजीओ युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर ने 27 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को विश्व एनजीओं दिवस के अवसर पर जरुरतमंद होनहार बच्चों के साथ खुशियाँ बाटें।
एनजीओ डे पर समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे जरुरतमंद परिवार के बच्चों व महिलाओं मे खाद्य सामग्री चिप्स केक विस्किट चाकलेट आदि वितरण कर उनके चेहरे पर खुशियाँ देने का प्रयास किये।समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्ल्ड एनजीओ डे पर कहा कि एनजीओ व उससे जूड़े व्यक्ति समाज मे सच्चे पहरी के रुप मे नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं। इसके द्वारा निर्धन, वंचित, पिड़ित व जरुरतमंदों मे सेवा का संचार होता है।
जनमानस को किसी सामाजिक उद्देश्य के प्रति जागरूक करना और एनजीओ को समाज में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित करना होता है! वर्तमान मे अपने भारत देश में ही लगभग तीस लाख से अधिक गैर-सरकारी संगठन कार्यरत हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये संगठन शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और गरीबी उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि जैसे अनेको क्षेत्रों में नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे है जो सामाजिक कुरितियों को शमन करने के साथ ही समाज के लोगो को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है।




Post Comment