मोहन जोशी हाज़िर हों! फिल्म दिखाई गई
गोरखपुर। गोरखपुर सिनेफ़ाइल्स की तरफ़ से देश–दुनिया की बेहतरीन फ़िल्म के प्रदर्शन और बातचीत की श्रृंखला में रविवार को‘सईद मिर्ज़ा’ द्वारा निर्देशित फ़िल्म “मोहन जोशी हाज़िर हों!” की स्क्रीनिंग की गई और फिल्म के विभिन्न पहलुओं और मौजूदा समय में उसकी प्रसंगिकताओं पर विस्तार पूर्वक बातचीत की गई।सईद मिर्ज़ा की मोहन जोशी हाज़िर हों, एक कामयाब फिल्म है। 1984 में बनी यह क्लासिक फिल्म, मुख्यधारा के बॉलीवुड के ‘तारीख पर तारीख’ हंगामे से इतर न्याय में देरी के मुद्दे को एक गहरी और बारीक समझ पेश करने के साथ व्यंग्यात्मक चोट करती है। कार्यक्रम में विनय, रिया,अर्श,दीपक, अंबरीश अनुष्का, अभय, प्रभाकांत, दीपक, वेद प्रकाश माया, मनोरमा , जागृति, अर्पिता, धर्मराज आदि लोग शामिल रहें।




Post Comment