गोरखपुर। कसौधन वैश्य कल्याण समिति गोरखपुर की आवश्यक मासिक बैठक कसौधन पंचायती मंदिर शेषपुर में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सहमति प्रदान की जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष 2025 का गणतंत्र दिवस, सदस्यता अभियान, स्मारिका प्रकाशन, होली मिलन समारोह, वैवाहिक आशीर्वाद पत्र शामिल थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में समिति का वार्षिक सदस्य बनकर संगठन को मजबूत बनाना आवश्यक है जिससे संपूर्ण वैश्य समाज में कसौधन का नाम राजनीतिक परिदृश्य में प्रमुखता से लिया जाए।
इस दौरान उपाध्यक्ष अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वजातीय लोगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कसौधन समाज का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए समिति द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा और ऐसे स्वजातीय व्यक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना संगठन हित में आवश्यक है।
बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री गौरव गुप्ता ने कहा कि स्मारिका प्रकाशन एवं होली मिलन समारोह आयोजन के लिए गठित समिति कार्यक्रम की भव्यता दिव्यता की नीति बनाकर सभा अध्यक्ष को अपना प्रस्ताव पेश करेगी।
बैठक में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्त, गिरधारी लाल गुप्ता, जय राम गुप्ता, मुरलीमनोहर कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंग लाल कसौधन, ज्ञानवीर लाल कसौधन, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता बजरंगी, उमादत्त गुप्ता, संगठन मंत्री सचिन गुप्ता, आदित्य गुप्ता,संजीव गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता,अनूप गुप्ता, पीतांबर प्रसाद गुप्ता, सुशांत गुप्ता,संजय वैश्य लल्लू , कृष्ण मुरारी गुप्ता “राजन”, विजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, धीरज गुप्ता, मानिक चन्द गुप्ता, संजय गुप्ता, ओंकार नाथ, अमर नाथ गुप्ता, शिवशंकर लाल गुप्ता, अनुराग गुप्ता,रमेश कसौधन, उमाशंकर गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार गुप्ता, अतुल कश्यप, अंकित गुप्ता,भोला शंकर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सतीश वैश्य, रवि प्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।

Post Comment