पूर्व पीएम के निधन से सिखों में शोक, हुई अरदास

गुरुद्वारा जटाशंकर में दी गई डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

गोरखपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से सिख समाज में शोक की लहर है। शनिवार को पूर्व पीएम के निधन पर शोक जताते हुए गुरुद्वारा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक अरदास की गई। 

सुबह 10:00 बजे सामूहिक अरदास के बाद महानगर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में समाज के लोगों ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके अमर रहने के नारे लगाए। 

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा डॉ मनमोहन सिंह जी जैसे विलक्षण प्रतिभा के धनी राजनेता का जाना हम सब देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। पूर्व प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी जैसे ईमानदार, ज्ञानी और सादगी पसंद राजनेता की छवि हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। इस मौके पर मैनेजर राजेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह खालसा, अमित सिंह, बेअंत सिंह, अमरजीत सिंह, ओमप्रकाश बुधवानी, काकू सिंह, अमरपाल सिंह, शंटी सिंह, तेग सिंह, जसविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, डिंपल मदान, सत्य प्रकाश सिंह, महेश संतानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Previous post

खिचड़ी मेले के मद्देनजर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन

Next post

भ्रष्टाचार के विरुद्ध बैठे सत्याग्रही आगामी दिनों में बेखबर मुख्य सचिव के समक्ष सत्याग्रह करने को होंगे विवश: शैलेंद्र मिश्र

Post Comment