क्रिसमस के मौके पर मोहद्दीपुर में जाम लगा तो एसपी ट्रैफिक ने खुद संभाला मोर्चा

गोलघर काली मंदिर के पास लापरवाही बरतने पर एसपी ट्रैफिक ने तीन सिपाहियों को हटाया

एक्शन मोड में हैं एसपी ट्रैफिक संजय कुमार

गोरखपुर। महानगर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी ट्रैफिक संजय कुमार पूरी तरीके से एक्शन मोड में चल रहे हैं। क्रिसमस के मौके पर शहर में काफी भीड़ हो गई जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी तो एसपी ट्रैफिक संजय कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने मोहद्दीपुर चौराहे पर खड़े होकर खुद मोर्चा संभाल लिया और यातायात व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करते रहे।

वहीं शहर को जाम से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार अभियान भी चलाया जाता है, इसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इस कारण काली मंदिर की तरफ से ऑटो और ई रिक्शा जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, बावजूद इसके ई-रिक्शा और ऑटो जाने की शिकायत मिलने पर एसपी ट्रैफिक ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन ट्रैफिक सिपाहियों को वहां से हटाकर दूसरे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

वहीं बीते मंगलवार की बात करें तो गोलघर काली मंदिर चौराहे से हटाए गए गैरेज के मैकेनिकों ने फिर अतिक्रमण करके ट्रैफिक पुलिस को एक बार फिर चुनौती देने का काम किया है। बार-बार यह सड़कों पर अतिक्रमण करके वे वहीं पर मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग करते हैं, जिससे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को यातायात व्यवस्था संचालित करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

बहरहाल अब देखना होगा कि ऐसे अतिक्रमणकरियो के खिलाफ पुलिस अधीक्षक यातायात किस तरह से निपटते हैं, जिससे कि फिर दोबारा अतिक्रमण न होने पाए। क्योंकि इससे पहले भी कई बार सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर चुकी है।

Post Comment