गोरखपुर। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश पांडेय और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार आज गोरखपुर में गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से निकाले गए मार्च में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री डॉ0 सैय्यद जमाल के साथ अनवर हुसैन, संतोष प्रताप सिंह, राजीव सिंह, राजकुमार पासवान, प्रेम प्रकाश तिवारी व दुर्गेश निषाद आदि भी शामिल रहे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ0 जमाल ने कहा कि संसद में अम्बेडकर जी का अपमान करके गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेलजी की गौरवशाली परम्परा और गृह मंत्री पद की गरिमा को तार तार कर दिया है। उन्हें अपने इस ओछे कृत्य के लिए संसद में माफ़ी मांगनी चाहिए। डॉ0 जमाल ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा संसद में अम्बेडकरजी के महत्व को कम करके दिखाने का प्रयास किया जाना, विपक्ष के नेता जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर आसीन राहुल गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद के प्रवेश द्वार पर भाजपा सांसदों द्वारा रोका जाना और उनको धक्का देने का कार्य किया जाना, अत्यंत अल्प समय में राहुल गाँधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया एवं विपक्षी नेताओं द्वारा की गयी आपत्तियों पर कोई कार्यवाही न किया जाना केंद्रीय सरकार की श्रृंखलाबद्ध अलोकतान्त्रिक तानाशाहीपूर्ण रवैये का प्रमाण है जिसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी निरंतर संघर्ष करती रहेगी।

Post Comment