शहीद युवक कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा
राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने शहीद के पिता दीपक पांडेय को दिलाया ढांढस
गोरखपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी यूपी कांग्रेस व पूर्व सांसद अविनाश पांडे के निर्देशानुसार आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री डॉ0 सैय्यद जमाल युवक कांग्रेस नेता शहीद प्रभात पांडेय के देइपार स्थित आवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे और शहीद युवक के पिता दीपक पांडेय एवं उनके परिवार से मुलाक़ात कर संवेदना व्यक्त की। डॉ0 जमाल ने अपने मोबाइल फ़ोन से राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की बात दीपक पांडेय से कराई। अविनाश पांडेय ने ढाढस बंधाते हुए दीपक पांडेय को आश्वस्त किया कि पूरी कांग्रेस पार्टी का सहयोग इस संकट की घड़ी में उनके साथ है तथा सभी कांग्रेसजन एक परिवार की भांति उनके साथ हैं।
ज्ञातव्य है कि 18 दिसंबर को यूपी कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में देईपार निवासी युवा कांग्रेसी नेता प्रभात पांडे शहीद हो गए थे, आज उनके गांव घर पहुंचे यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉक्टर सैयद जमाल के साथ स्थानीय ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडे, सहजनवा नगर अध्यक्ष संजय सिंह, डॉ कल्पनाथ सिंह, भैया राम सिंह, अनवर हुसैन, संतोष प्रताप सिंह, गब्बू लाल प्रजापति, सुभाष सिंह, मोनू सिंह, भीम सिंह, रामनारायण शर्मा, कैलाश सिंह, रामाज्ञा यादव, बैजनाथ यादव, हरिश्चंद्र, दुर्गेशनिषाद, प्रेम प्रकाश तिवारी, राजकुमार पासवान, सोनू कुमार आदि स्थानीय समाजसेवी, ग्राम वासियों के साथ कांग्रेस परिवार के नेता पहुंचे, स्वर्गीय प्रभात पांडे के पिताजी दीपक पांडे एवं उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
डॉ जमाल ने कहा कि स्वर्गीय प्रभात पांडे एक होनहार निष्ठावान और समर्पित युवा नेता थे। हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े रहें, पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है और मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि प्रभात पांडे के परिवार की आर्थिक सहायता जहां तक बन पड़े वहां तक किया जाये।
Post Comment