सदर तहसील सभागार में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फरियादियों की सुनी गईं समस्याएं

शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये : ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट

गोरखपुर। सदर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं का जमीनी स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण ही शासन की प्राथकिता है। इस अवसर पर आए हुए मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने सदर तहसील में आए फरियादियों के मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। बता दें कि ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र के निस्तारित मामलों के सत्यापन कराकर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच भी कराई। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण खुद मौक पर जाकर शिकायतों को हल कराकर सदर तहसील को रिर्पोट प्रस्तुत करें। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जन शिकायतों के गुणवक्तापरक निस्तारण न होने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ये भी कहा कि सभी अधिकारी नियमित भ्रमण करते रहे। जनता के शिकायतो का निस्तारण स्वयं करे अधीनस्थ पर न छोड़ें।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /विडियो पिपरौली शिशिर सिंह, तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन के अलावा कानूनगो लेखपाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed