एसवीएम के वार्षिकोत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
बच्चों में दिखी प्रतिभा, शिक्षा और संस्कार के विविधताओं से सराबोर रहा भव्य व दिव्य आयोजन
जल, वायु, प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण व उच्चकोटि के देशभक्ति का जज्बा में दिखा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां
गोरखपुर। सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान का स्कूल एसवीएम पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड चिऊंटहा मानीराम में प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य, कव्वाली, नाटक, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, जोकर नृत्य, संस्कृति धरोहर एवं विरासत के रूप में रामायण और महाभारत के प्रसंग द्रोपदी चीर हरण और अभिमन्यु बध जैसे महाकाव्य आदि की शानदार प्रस्तुति के माध्यम से अपने बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बच्चों की प्रस्तुतियां सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों मोबाईल वरदान या अभिशाप पर इंगित करते हुए लोगों को ध्यान आकृष्ट किया। जल, वायु, प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण के भाव ने उच्च कोटि के देश भक्ति और सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्कूल का एनुअल फंक्शन संस्कृति कला और ज्ञान का मंच प्रदान करने सुअवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हर क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को खड़ा करने के साथ ही संस्कारवान बनाता है। एनुअल फंक्शन प्रतिभा को निखारने का मंच होता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में चार बातें: देशभक्ति का जज्बा, संवेदनशीलता,
कर्मठता और समय का प्रबंधन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जिससे अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के संरक्षक डॉ. महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि चुनौती में उठ खड़ा होने की शिक्षा और चरित्र निर्माण करने का कार्य, भारतीय संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की दीक्षा एनुअल फंक्शन के माध्यम से एसवीएम स्कूल देता है। उन्होंने कहा कि आचरण और चरित्र निर्माण की विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के सभी स्कूल और कॉलेज करते हैं।
अभ्यगतों, मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह ने किया। जबकि स्वागत भाषण प्रिंसिपल गरिमा उपाध्याय ने किया।
इनका रहा विशेष योगदान
एसवीएम सहायक सुधेंद्र कुमार सिंह, सोनाली तिवारी, प्रतिमा, पुष्पा, उर्मिला, निकिता, सुलेखा, बबीता, निशा, प्रीती श्रीवास्तव, ओम जायसवाल, भार्गवी आदि।
स्टेज प्रोग्राम होस्टिंग स्कूल के बच्चों ने किया
स्टेज प्रोग्राम होस्टिंग स्कूल के बच्चों नैना श्रीवास्तव,अंकिता विश्वकर्मा, सृष्टि सिंह, प्रवीण पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रिंसिपल गरिमा उपाध्याय, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक एवं प्रांत संघ चालक डा महेंद्र अग्रवाल, संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह, विद्यालय के सदस्यगण सज्जन जालान, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, रामदेव तुलस्यान, प्राचार्य डा चमन, प्राचार्या डा रीना त्रिपाठी, बृजेश राम त्रिपाठी पार्षद अशोक मिश्रा, डा.पृथ्वीराज सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, सहित गणमान्य अतिथि बच्चों के माता पिता और अभिभावक सहित हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post Comment