सरयू अमृृत महोत्सव 2024: सरयू रत्न एवार्ड के लिए 26 विभूतियों के नाम तय : राजेश त्रिपाठी
दो महिलाओं को मिलेगा नारी शक्ति की प्रतीक "अपराजिता सम्मान"
इस बार किसी न किसी क्षेत्र की विभूति की स्मृति में दिये जायेगें सभी सरयू रत्न एवार्ड
गोरखपुर। सरयू अमृृत महोत्सव के दौरान 22 दिसम्बर 2024 को 13 क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले 26 विभूतियों को सरयू रत्न एवार्ड दिये जायेगें।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए चिल्लूपार विधायक और सरयू अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सरयू रत्न एवार्ड चयन समिति के सम्मानित सदस्य गण पूर्व प्रधानाचार्य रामबेलास यादव, निदेशक सेन्ट्रल एकेडमी सृंजय मिश्र, पूर्व शिक्षक सरोज रंजन शुक्ल, चेयरमेन प्रतिनिधि महेश उमर, समाजसेवी नित्यानंद मिश्र, प्रधानाचार्य हरेकृष्ण द्विवेदी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण गुप्त, पत्रकार रजनीकांत मिश्र, पत्रकार शुभम गुप्त, डा. एके गुप्त, पूर्व सैनिक सतीश शाही की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि आगामी 22 दिसम्बर 2024 को शहीद स्मारक मुक्तिपथ बड़हलगंज सरयू तट पर होने वाले महोत्सव के समापन के समय यह सम्मान दिया जायेगा ।
इस बार का सरयू रत्न एवार्ड इस मायने में विशेष होगा कि सभी एवार्ड किसी न किसी विभूति की स्मृति में प्रदान किये जायेगें ।
इसमें 2023-24 के लिए विश्व प्रसिद्ध संत, धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज (ओझौली) की स्मृति में आध्यात्म क्षेत्र में कथावाचक आचार्य रमेश भाई शुक्ल (मामखोर-लखीमपुर) को, प्रसिद्ध विद्वान आचार्य सत्यदेव शास्त्री जी (भैंसवली) की स्मृति में शिक्षा क्षेत्र में 75 वर्ष की उम्र में शोध कर रहे कृषि विद्वान चिंतामणि त्रिपाठी (महुलिया खजुहा) को, प्रसिद्ध कवि विद्याधर विज्ञ (सहुआकोल) की स्मृति में साहित्य क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष साहित्यकार कवि वशिष्ठ अनूप (सहडौली) को, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार मुन्नालाल श्रीवास्तव (बड़हलगंज) की स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार संजय सिंह (गोरखपुर) को, भारत के हैनिमन कहे जाने वाले डा. एस.के. दूबे (नीबी) की स्मृति में चिकित्सा क्षेत्र में एम्स नयी दिल्ली में सेवारत डा. निशित मिश्र (द्वारिकापट्टी) को, पहलवान सत्यनारायण यादव (झरकटा) की स्मृति में खेलकूद के क्षेत्र में भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक जे.पी. सिंह (हरपुर) को, समाजसेवी राजर्षि रामकवल शाही (महुआपार) की स्मृति में समाजसेवा के क्षेत्र में युवा समाजसेवी उमेश कुमार यादव (कोहना-गोपलापुर) को, गोवा मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद हुए श्यामबिहारी शाही (ददरी) की स्मृति में वीरता के क्षेत्र में 5 डूबते बच्चों की जिंदगी बचाने वाली श्रीमती सोनी साहनी (बगहा) को, प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी विश्वनाथ सिंह सैंथवार ‘आधाराम’ (भर्रोह) की स्मृति में पर्यावरण के क्षेत्र में डा. प्रवीण त्रिपाठी (मन्नीपुर-गोला) को, मृदंगी बाबा के नाम से विख्यात रहे पं. बृजराज दूबे (महुलिया पोयल) की स्मृति में लोककला के क्षेत्र में भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय में तबला वादक शिक्षक देवानंद पाण्डेय को, कृषि विशेषज्ञ विद्यापति शुक्ल ‘नन्हे’ (चंवरिया) की स्मृति में कृषि के क्षेत्र में जगन्नाथ राय (गोपलापुर) को, प्रसिद्ध उद्यमी, समाजसेवी बाबू आर. एन. सिंह (भरौली-मुम्बई) की स्मृति में उद्यम के क्षेत्र में उद्यमी विट्टू दूबे (नराईजपार – उरुवा) को, मुक्तिपथ निर्माणकर्ता प्रसिद्ध राजमिस्त्री रामसनेही मौर्य (चांदपार) की स्मृति में श्रम के क्षेत्र में शिवाजी गुप्त (हरपुर चीनी मिल पकौड़ी वाले) को दिया जायेगा ।
चिल्लूपार विधायक ने बताया कि वर्ष 2024-25 का सरयू रत्न एवार्ड प्रसिद्ध संत स्वामी हंसानन्द तीर्थ (सीधेगौर) की स्मृति में आध्यात्म के क्षेत्र में गोरक्षपीठ पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी (गोरखपुर) को, प्रसिद्ध दार्शनिक डा. प्रभाकर त्रिवेदी (बल्थर) की स्मृति में शिक्षा क्षेत्र में फलित ज्योतिषाचार्य पं. हरेराम त्रिपाठी (धुरियापार) को, प्रसिद्ध इतिहासकार कुंवर बहादुर चंद कौशिक (हाटा बाजार) की स्मृति में साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्र गौरव सहित अनेक पुस्तक प्रणेता डा. राजेन्द्र शुक्ल (मामखोर) को, वरिष्ठ पत्रकार शम्भू चतुर्वेदी (भैंसवली) की स्मृति में पत्रकारिता क्षेत्र में पत्रकार श्री बुद्धिसागर पाण्डेय (शिवपुर) को, प्रसिद्ध वैद्य शिवपरसन तिवारी (लखनापार) की स्मृति में चिकित्सा क्षेत्र में डा. फय्याज अहमद (बड़हलगंज) को, प्रसिद्ध पहलवान ब्रम्हदेव मिश्र (सरया) की स्मृति में खेल कूद के क्षेत्र युवा योगा विदुषी सुश्री खुशी तिवारी (मुजौना) को, प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद पं. टी.एन. मिश्र (भटनीपार) की स्मृति में समाजसेवा के क्षेत्र में नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर के संस्थापक संतोष सिंह (भरौली-मुम्बई) को, श्रीलंका शांति सेना के शहीद रणजीत सिंह सैंथवार (दुघरा) की स्मृति में वीरता के क्षेत्र में सैनिक दयाशंकर पाण्डेय (सिरकिरा) को, समाजसेवी, शिक्षाविद डा. हरिप्रसाद शाही (गढ़वारामपुर) की स्मृति में पर्यावरण के क्षेत्र में एन.बी.आर.आई. लखनऊ में पर्यावरण वैज्ञानिक डा. मृदुल शुक्ल (खखाइजखोर) को, प्रसिद्ध संगीतकार रामसम्हार मिश्र दयालू (कास्त मिश्रौली) की स्मृति में लोककला के क्षेत्र में लोक कलाकार मनोज मधुर (कौड़ीराम) को, सरयू रत्न प्रगतिशील किसान रहे सरयू सिंह सैंथवार (मदरिया) की स्मृति में कृषि क्षेत्र में जैविक खेती के प्रगतिशील किसान विवेक सिंह (हटवा-गगहा) को, उद्यमी विश्वनाथ अग्रवाल विस्सू बाबू (बड़हलगंज) की स्मृति में उद्यम के क्षेत्र में हीमा तेल उत्पादक अमृत कसौधन (बरहज) को, प्रसिद्ध राजमिस्त्री गोरख प्रजापति (कल्यानपुर) की स्मृति में श्रम क्षेत्र में सफाई कर्मी उपेन्द्र प्रसाद (बरहता) को दिया जायेगा ।
आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि संघर्षपूर्ण जीवन के बाद सफलता हासिल करने वाली महिला उद्यमी संगीता पाण्डेय (गोरखपुर) को वर्ष 2023-24 का अपराजिता सम्मान धुरियापार की विधायक रहीं यशोदा देवी की स्मृति में और 2024-25 का अपराजिता सम्मान संघर्षों के बल पर मुकाम हासिल करने वाली किवानीज इंटरनेशनल ग्रुप आफ इंडिया (दिव्यांगों के लिए कृतिम अंग बनाने वाली संस्था) में चीफ एडमिस्ट्रेटिव आफीसर श्रीमती श्वेता शाही (महुआपार) को आध्यात्मिक विदुषी श्रीमती कावेरी शिवा देवी की स्मृति में दिया जायेगा ।
Post Comment