गोरखपुर के आकिब अंसारी और कुलदीप पाण्डेय पंजाब में हुए सम्मानित
नेशनल ह्यूमैनिटीज अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित
गोरखपुर। जिले के साथ ही साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शहर के युवा समाजसेवी मोहम्मद आकिब अंसारी और कुलदीप पांडेय के कार्यों को देखते हुए हेल्प फॉर निडी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भटिंडा शहर के विधायक सरदार जगरूप सिंह गिल के हाथों नेशनल ह्यूमैनिटीज अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से जहां दोनों समाजसेवियों ने गोरखपुर जिले का नाम रौशन किया वहीं पूरे उत्तर भारत और प्रदेश का प्रतिनिधित्व पंजाब राज्य में कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।
संस्था के अध्यक्ष आनंद जैन ने आकिब और कुलदीप को मुबारकबाद पेश करते हुए बताया कि शिक्षा और समाज में इसी तरह युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है, जिससे हमारा देश शिक्षित हो सके।
मोहम्मद आकिब और कुलदीप पांडेय को मिले इसे सम्मान पर गोरखपुर शहर के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोग बड़ी संख्या में मुबारकबाद पेश कर रहे हैं।
Post Comment