रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर एमए एकेडमी ने आयोजित किया चित्र कला एवं हस्तकला क्राफ्ट सम्मान समारोह
युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ने 10 प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
गोरखपुर। युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने झाँसी की रानी विरांगना लक्ष्मीबाईजी की जयंती पर तुर्कमानपुर स्थित एमए एकेडमी शिक्षण संस्थान मे चित्रकला व हस्तकला क्राफ्ट के दस चयनित प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया।
कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि विगत दिनों विद्यालय मे आयोजित नई शिक्षा निति 2020 पर आधारित चित्रकला व हस्तकला क्राफ्ट प्रतियोगिता मे पचास से अधिक बच्चों ने सहभागिता की थी। इस प्रतियोगिता मे छात्रों ने जनजागरुकता का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण, यातायात नियम, स्वच्छता अभियान, शिक्षा तथा प्रकृति कि सुन्दरता पर आधारित हस्तकला क्राफ्ट बनाकर अपनी कुशल प्रतिभा को प्रदर्शित किया था। उसी क्रम में संस्थाध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने तथा भविष्य मे और बेहतर करने के लिए दस होनहार बच्चों को मेडल ट्राफी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, जिसके बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट एंड्रयूज कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. एहसान अहमद ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आकिब असंरी, प्रधानाचार्य सीमा परवीन, समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन, अध्यापक गण तथा सम्मानित दस छात्रों समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Post Comment