गोरखपुर। बाल दिवस के मौके पर मानबेला स्थित मदरसा गौसिया जूनियर हाई स्कूल में बच्चों ने हाथों से निर्मित समानों की प्रदर्शनी लगाई।
मुख्य अतिथि डॉ. सारिक नवाज़ रहे।
मदरसे के प्रबन्धक हाफिज मोहम्मद हदीस व युवा नेता आफताब अहमद ने कहा कि आज का दिन बच्चों के लिए बहुत खास है। जिसमें उनकी खुशियों, उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य को बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाई जाती है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित, खुशहाल और शिक्षा से भरपूर जीवन देने की दिशा में काम करना है।

मुख्य अतिथि डॉ. सारिक नवाज़ व इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि प्रदर्शनी लगाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है। बच्चों ने हाथ से काबा शरीफ, मकान, पार्क, कूलर, मिसाइल आदि बनाएं हैं जो बहुत उम्दा हैं।

इस मौके पर मो. रफीक, मौलाना शहाबुद्दीन, आफताब गाजी, मौलाना नूरुल्लाह, मास्टर तौफीक अहमद, मास्टर इरशाद अहमद, शिक्षिका आफरीदा खातून, हेमा फातिमा, नूर अफ्सा खातून, नाहिद हाशमी, शबाना खातून,अल्ताफ रजा, गौसुल आज़म, शमशुद्दीन, इसराइल, शाबीर, रफीक, अमीउल हक, शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment