मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया समीक्षा
1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का मतदाता सूची में जोड़ा जाय नाम : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
गोरखपुर। मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने तहसील सदर सभागार में एईआरओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में निर्देशित किया कि 24 नवंबर 2024 तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यों मैं अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ा जाए।वहीं बताया गया कि बीते 9 व 10 नवंबर को मतदाता बूथों पर बीएलओ द्वारा नए मतदाता जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उन्हें जोड़ने का कार्य मतदाता सूची में कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले 23 व 24 नवंबर को सभी बीएलओ मतदाता बूथों पर मौजूद रहकर और भी बेहतर कार्य करें, सभी एईआरओ और सुपरवाइजर और संबंधित अधिकारी निरीक्षण करेंगे जिससे अधिक से अधिक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 23 व 24 नवंबर 2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01–01–2025 के आधार पर जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामवलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 24 नवंबर 2024 तक किया जायेगा। जिसके अनुपालन में सदर तहसील अंतर्गत मतदान केंद्रों पर मौजूद रहकर बीएलओ 23 व 24 नवंबर 2024 को अपने अपने बूथों पर रह कर 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने का कार्य करे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहा मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे जिससे उक्त अवधि के दौरान ऐसे नए मतदाताओं जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से पूर्ण हो रही है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर रहे हैं या नहीं। पुनरीक्षण अवधि में पात्र व्यक्तियों को अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फार्म –6 नाम, अपमार्जित करने हेतु फार्म– 7 तथा नाम, आयु, लिंग, फोटो, स्थान आदि में संशोधन हेतु फार्म –8 भरकर संबंधित बीएलओ/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय / जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा। उक्त सभी फॉर्म संबंधित बीएलओ / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय / जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में शामिल / अपमार्जित/ संशोधित करने हेतु voter helpline app एवं voter service portel के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 23 व 24 नवंबर 2024 को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अवधि में समस्त बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कार्यों की करेंगे।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, अपर नगर मजिस्ट्रेट अमित जसवाल, सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे, नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post Comment