शोध पात्रता परीक्षा में सीटों के आवंटन में हो रही है नियमों की अनदेखी : भास्कर

प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा (रेट) 2023-24 में सीटों के आवंटन में हो रही नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए छात्र नेता भास्कर चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन कर कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रति कुलपति को सौंपा।

छात्र नेता भास्कर चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्रति कुलपति को सौंपा

छात्र नेता भास्कर चौधरी ने कहा कि अधिकांश विभागों में आरक्षण के नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसमें सक्षम निकायों एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जानबूझकर आरक्षण के नियमों का अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि इसके पूर्व कुलसचिव को भी शिकायत पत्र दिया जा चुका है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को विभाग आवंटन में प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है।

भास्कर चौधरी ने बताया कि अधिकांश विभागों में एससी, एसटी एवं ओबीसी के छात्रों को विश्वविद्यालय से बाहर के शोध निदेशकों का आवंटन किया गया है। जो कि आरक्षण नियमों का उल्लंघन करता है तथा भारतीय संविधान एवं आरक्षण अधिनियम 1994 का उल्लंघन है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि विभागों द्वारा आरक्षण नियमों का अनुपालन नहीं किया गया तो इस मुद्दे को लेकर वह बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में शोध छात्र सौरभ कुमार, चंदन यादव, आकाश मोहन, निलभ कमल, अमित कुमार, राजेश कन्नौजिया, मुन्ना भारती, अभिमन्यु, संजीव कुमार, अरस्तू कुमार, राम कृपाल, आदि शामिल रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Post Comment

You May Have Missed