दीनी तालीम के साथ सम्पन्न हुआ 10 जोड़ों का सामूहिक निकाह
युवाओं ने बुरी आदतों से की तौबा, निकले जमात में
बड़हलगंज, गोरखपुर। मंगलवार को जिले के दक्षिणांचल स्थित उपनगर बड़हलगंज में सामूहिक निकाह और दीनी प्रोग्राम का आयोजन हुआ। उलमा किराम ने लोगों को दीन-ए-इस्लाम के मूल कर्तव्यों, ग़ुस्ल का सही तरीका और दीन का पालन करने की शिक्षा दी।
उलमा किराम ने शराब, जुआ और युवाओं के समय की बर्बादी पर तकरीर की। जिससे कई लोग जो शराब के आदी हो गए थे उन्होंने शराब से तौबा की। जुआ न खेलने का अहद किया। वहीं सौ से अधिक युवाओं ने समय और शरीर बर्बाद करने वाले खेल न खेलने का वादा किया। कई युवाओं ने नशा और शराब छोड़ने का अल्लाह से वादा किया तो कई लोगों ने अपनी बुरी आदतों से तौबा कर तबलीगी जमात में निकलने की शपथ ली।
कार्यक्रम में निजामुद्दीन दिल्ली से मौलाना शौकत कासमी, मौलाना शमीम अहमद आजमी, मौलाना हशीम अहमद आजमी और मौलाना इफ्तिखार अहसन गोंडा आदि ने तकरीर की। कार्यक्रम में तीन से ज्यादा गांवों से हजारों लोग मौजूद रहे। इस दौरान दस जोड़ो की बिना दहेज और बरात सुन्नत के अनुसार निकाह भी सम्पन्न हुआ।
Post Comment