सब्जपोश अवॉर्ड से सम्मानित होंगे प्रोफेसर अफरोज कादरी

मोहसिन ए आज़म कांफ्रेंस कल

गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के मैदान में गुरुवार 19 सितंबर को रात 8 से 11:30 बजे तक सालाना मोहसिन-ए-आज़म कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। दीनी शिक्षा, साहित्य व सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने के लिए मशहूर आलिम, लेखक व शिक्षक प्रोफेसर मोहम्मद अफरोज कादरी चिरैयाकोटी, सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ मुफ्ती व लेखक अब्दुल हकीम और तंजीमुल मकातिब व मदारिस महराजगंज को सब्जपोश अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कांफ्रेंस संयोजक हाफिज रहमत अली निजामी ने दी है।

कांफ्रेंस को मुफ्ती-ए-शहर अख़्तर हुसैन मन्नानी, नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, मुफ्ती मेराज अहमद कादरी आदि संबोधित करेंगे। नात-ए-पाक क़ासिद रज़ा इस्माईली, मो. कैसर रज़ा, मौलाना महमूद रज़ा पेश करेंगे। संचालन हाफिज अशरफ रज़ा, हाफिज सैफ अली व कारी मो. अनस रजवी करेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Previous post

गोरखपुर वासियों को सीएम योगी की एक और बड़ी सौगात, ‘मरीन ड्राइव’ पर मिलेगा उत्तर भारत के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ

Next post

वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तारिक का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Post Comment

You May Have Missed