गोरखपुर। रविवार को सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द रक्तदान समूह, भारत के संस्थापक संरक्षक ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय के आह्वाहन पर संगठन संचालक व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय सदर गोरखपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष दूबे रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में दर्जनों रक्तवीरों ने हिस्सा लेकर रक्तदान महादान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा समाज के लिए मानवता का परिचय दिया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति डा. आशुतोष दूबे व विशिष्ट अथिति पुष्पदंत जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं को आगे आकर समाज के हित में रक्तदान करना समाज के उत्थान के लिए काफी कारगर साबित होगा।
वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी ने कहा कि युवाओं का प्रयास सदा ही सार्थक रहा है और जिस प्रकार से युवा जनकल्याण समिति कार्य कर रही है वह अत्यन्त ही सराहनीय है।
रक्तदान शिविर के आयोजक, युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष व समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि आज युवाओं को तत्पर होकर जरूरतमंदों और असहायों की रक्षा के लिए स्वैच्छिक रक्तदान में आगे आना चाहिए क्योंकि, रक्तदान महादान के समान है और इसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने से आने वाले समय में जितने भी लोगों को रक्तदान की आवश्यकता होगी उन्हें सरलतापूर्वक रक्त प्रदान किया जाएग।
बता दें कि इस दौरान रक्तवीरों को स्वामी विवेकानन्द रक्तदाता सेवा रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से विजय श्रीवस्तव ,निखिल गुप्ता, प्रतिमा पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, मिन्नत गोरखपुरी, गगन अरोरा, दीपक निषाद, सूर्य मणि पाठक, बृजेश तिवारी, विजेन्द्र मिश्रा, डा. दीलीप, डा. गीता यादव, डा़ नीलम, राकेश साहनी, गौतम गोरखपुरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Comment