गोरखपुर के डॉ दानिश पेरिस पैरा ओलंपिक के बने फिज़ियोथेरपिस्ट
गोरखपुर। 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक में गोरखपुर के रहने वाले डॉ दानिश फिजियोथेरपिस्ट बनाए गए हैं। डॉ. मो.दानिश को स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक के लिए पेरिस, फ्रांस भेजा गया है। पैरा खिलाड़ियो के फिजियोथेरपी की पूरी जिम्मेदारी डॉ.दानिश पर होगी।
बताते चलें कि डॉ. दानिश टोक्यो ओलम्पिक 2021 में और रिओ ओलिम्पिक 2016 में भी महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। साथ ही यूरोप के क्रोएशिया में वर्ल्ड पैरा-शूटिंग चैम्पियनशिप 2018 में एशियन गेम्स जाकर्ता इंडोनेशिया में भी अपनी बेहतर सेवाओं से पहचाने जाते हैं। डॉ. दानिश 2014 से स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जुड़े हैं। विभिन्न घरेलु खेलो में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ.दानिश के एशियन गेम्स में जाने पर उनके परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की है।
डॉ. दानिश का कहना है कि उनके नेतृत्व में पैरा खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर फिजियोथेरपी दी जाएगी जिससे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हो सकें।
Post Comment