इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, मातमी जुलूस बरआमद

इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, मातमी जुलूस बरआमद
इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, मातमी जुलूस बरआमद

गोरखपुर | सोमवार को पैगंबर ए इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहि व आलिहि वसल्लम के नवासे हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु तआला अन्हु की शहादत का चालीसवां दिन चहल्लुम के तौर पर मनाया गया। इसी सिलसिले में पूरब फाटक मियां बाजार गोरखपुर जनाब हैदर रज़ा के घर पर इमाम हुसैन की याद में एक महफिल आयोजित की गई। मातमी जुलूस बरआमद हुआ। यह जानकारी अधिवक्ता एजाज़ रिज़वी ने दी है।

उन्होंने बताया कि मजलिस में इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद किया गया। मुख्य वक्ता मौलाना ने कहा कि ज़ुल्म के खिलाफ हमेशा खड़े होना चाहिए। ज़ालिम चाहे जितना भी बड़ा आदमी हो उसके सामने झुकना नहीं चाहिए।

मजलिस के बाद मातमी जुलूस बरआमद हुआ जिसमें अलम वगैरह उठाया गया इस मौके पर अंजुमन हुसैनिया के नौजवानों ने सीनाज़नी व जंजीर से मातम किया। नोहा व मर्सिया भी पढ़ा गया। जुलूस मियां बाजार कोतवाली, नखास, रेती होते हुए निकट गीता प्रेस से गुजरते हुए इमामबाड़ा रानी आशाफून्निशा खानम पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की जुलूस की अगुवाई जनाब वसी रज़ा ने की।

Post Comment

You May Have Missed