मस्जिद जामे नूर बहरामपुर में समर क्लासेज का आगाज,बच्चे गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग करें : मुख्तार अहमद
गोरखपुर। सोमवार को मस्जिद जामे नूर जफर कॉलोनी बहरामपुर में तीन दिवसीय समर क्लासेज का उद्घाटन मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज बक्शीपुर के प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद ने किया। कुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफिज रहमत अली निजामी ने की। हम्द व नात-ए-पाक भी उन्होंने पेश की। कारी मुहम्मद अनस रजवी ने बच्चों को तौहीद, रिसालत, सहाबा, कयामत, जन्नत-दोजख के बारे में विस्तार से बताया। एक हदीस-ए-पाक ‘इल्म का हासिल करना हर मुसलमान पर फर्ज है’ पढ़ाई।
मिलने जुलने के आदाब बताए।मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद ने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है, चाहे वह छात्र हों या शिक्षक, क्योंकि इसमें उन्हें आराम करने, खुद को बेहतर बनाने, और नई चीजें सीखने का अवसर मिलता है। बच्चे ऊर्जा से भरे होते है। इस वजह से जब भी वे खाली होते हैं तो अपने इस असीमित ऊर्जा को खर्च करने के लिए वे तरह-तरह की शरारतें करते है, इसलिए गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की ऊर्जा का सही इस्तेमाल करना जरूरी है। बच्चों को लाइब्रेरी जाने व किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
पढ़ना एक ऐसी अच्छी आदत है, जिससे हम जीवन भर कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं। बच्चे के व्यक्तित्व के विकास के लिए सिर्फ पाठ्यक्रम में शामिल किताबें पढ़ना ही काफी नहीं है। बल्कि उन्हें दीनी, बाल-साहित्य और विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़ी रोचक और ज्ञानवर्द्धक किताबें भी पढ़नी चाहिए। अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में अमन व अमान की दुआ मांगी गई।




Post Comment