जागरूक नागरिक मंच और स्त्री मुक्ति लीग द्वारा लगाया गया निःशुल्क मेडिकल कैम्प

गोरखपुर। जागरूक नागरिक मंच और स्त्री मुक्ति लीग की ओर से संस्कृति कुटीर, कल्याणपुर, जाफरा बाजार में निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया। कैम्प में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक लगातार लोग आते रहे। ज़्यादातर महिलाओं, बुज़ुर्गों में पैर दर्द, कमर दर्द, सर्वाइकल, एलर्जी, थायराइड, सिर दर्द, गैस व एसीडिटी, बीपी और शूगर आदि की गम्भीर समस्याएं थीं। कैम्प में शहर के मशहूर डॉक्टर गिरिराज शरण (जनरल फिजीशियन), डॉक्टर मनोज मिश्रा (जनरल फिजीशिएन), डॉक्टर मनमोहन बर्नवाल (आर्थो), डॉक्टर शहनवाज़ शेरवानी (फिजियोथेरेपिस्ट) ने मरीजों की अच्छी तरह जांच कर उचित परामर्श दिया।

मेडिकल कैम्प में पाया गया कि लोग तहर-तरह की समस्याओं से परेशान रहते हैं लेकिन कई बार कमज़ोर आर्थिक स्थिति के कारण डॉक्टर के पास नहीं जा पाते या फिर एक-दो बार जाकर जाना छोड़ देते हैं। दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग पेन किलर आदि का इस्तेमाल करते हैं। इससे तात्कालिक तौर पर तो लोगों को राहत मिल जाती है लेकिन आगे उनकी समस्याएं गम्भीर हो जाती हैं। इस स्थिति को ध्यान रखते हुए रूबी ने कहा कि जागरूक नागरिक मंच और स्त्री मुक्ति लीग द्वारा आगे भी इस तरह के मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

Previous post

सात मस्जिदों में आज से सिखाया जाएगा वुजू व गुस्ल का तरीका

Next post

जामिया अल इस्लाह एकेडमी में छह दिवसीय समर कैंप का आगाज,-समर कैंप बच्चों के विकास में सहायक है : अली अहमद,-हर दिन नई थीम से जुड़ेंगे बच्चे

Post Comment