ट्रैवल प्वाइंट की नई शाखा का शुभारंभ, जायरीन को मिलेगी बेहतर सुविधा

गोरखपुर। हज, उमराह व अन्य यात्राओं को बेहतर, सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के मकसद से ट्रेवल प्वाइंट की दूसरी शाखा का शुभारंभ जाहिदाबाद गोरखनाथ में गुरुवार को किया गया। बरकत अली ने ट्रेवल प्वाइंट का शुभारंभ किया।ट्रैवल प्वाइंट के प्रबंधक नेहाल अहमद ने बताया कि हज, उमराह व अन्य यात्राओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दूसरी शाखा खोली गई है। यहां से हज, उमराह व अन्य यात्राएं करना सस्ता, सुरक्षित व बेहतर है। यहां जायरीन व पर्यटकों को उचित दर पर सभी सुविधाएं दी जायेंगी। ट्रैवल प्वाइंट पर देश व विदेश में जियारत व घूमने के लिए रियायती दर पर आकर्षक पैकेज उपलब्ध है। शुभारंभ के मौके पर काफी लोगों ने उमराह पैकेज व अन्य यात्राओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान अब्दुल कलाम, मुहम्मद गुलाम, मुहम्मद एखलाक, जीशान अहमद आदि मौजूद रहे।

Post Comment