अलविदा जुमा पर मुसलमानों से काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपील
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आम मुसलमानों से अलविदा जुमा के अवसर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की है। बोर्ड अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने एक बयान में कहा है कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का जो अधिकार संविधान ने दिया है उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर और पटना में मुसलमानों के मजबूत विरोध ने कम से कम भाजपा के सहयोगियों को हिला दिया है। अब 29 मार्च, 2025 को, विजय वाड़ा में एक मजबूत विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के हर मुस्लिम से अलविदा जुमा पर अपने हाथ पर एक काली पट्टी बांध कर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आने की अपील की है।जारी पत्र में कहा गया है कि वक्फ संशोधन विधेयक एक घिनौनी साजिश है। जिसका स्पष्ट मकसद मुसलमानों को उनकी मसाजिद, ईदगाहों, मदारिस, दरगाहों, खानकाहों, कब्रिस्तान और उनकी खैराती इदारों से महरूम करना है।अगर यह बिल मंजूर हो गया तो हमारे हाथ से सैकड़ों मसाजिद, ईदगाहें, मदारिस, कब्रिस्तान और बहुत सी खैराती इदारे निकल जायेंगे।लिहाजा मुल्क के हर मुसलमान की जिम्मेदारी है वह इस पर अपना भरपूर विरोध दर्ज कराए। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुल्क के हर मुसलमान से अपील करता है कि वह जुमातुल विदा के मौके से अपने बाजू पर काली पट्टी बांध कर मस्जिद आएं और ग़म व गुस्से का पुर अमन व खामोशी से विरोध करें।
Post Comment