अडानी परिवार द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर चादरपोशी करने पर अध्यक्ष इकरार अहमद ने दी बधाई

हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने गौतम अडानी और राजेश अडानी के परिवार का दरगाह अजमेर शरीफ में किया स्वागत

गौतम अडानी को “ग्लोबल पीस अवार्ड” से किया सम्मानित

गोरखपुर। दरगाह मुबारक खान शहीद के अध्यक्ष इकरार अहमद ने अजमेर शरीफ में अडानी परिवार द्वारा चादरपोशी करने पर पूरे परिवार को मुबारकबाद दी उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के शहंशाह वली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के आस्ताने पर जो भी अपनी जायज मुरादे लेकर पहुंचा बाबा ने उसकी मुरादे पूरी की। यही वजह है कि अजमेर शरीफ दरगाह पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी सरकारी चादर पेश की जाती है। देश और विदेश की तमाम हस्तियां ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ( गरीब नवाज) की दरगाह पर अपनी हाजिरी लगाने के लिए लोग पहुंचते हैं बहुत मुबारक और पाक जगह है अजमेर शरीफ के चिश्ती हाजी सैयद सलमान साहब ने अडानी परिवार के सभी लोगों का दरगाह पहुंचने पर सूफी अंदाज में उनका इस्तकबाल किया गया। और उन्होंने गौतम अडानी को “ग्लोबल पीस अवार्ड” से सम्मानित भी किया।

 

11वीं सदी की पवित्र सूफी दरगाह, हजरत ख्वाजा गरीब नवाज (रह.) के आस्ताने पर एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब हाजी सैयद सलमान चिश्ती (गद्दी नशीन – दरगाह अजमेर शरीफ और चेयरमैन – चिश्ती फाउंडेशन) ने श्री गौतम अडानी (अडानी ग्रुप के चेयरमैन), श्रीमती प्रीति अडानी, श्री राजेश अडानी और श्रीमती शिलिन अडानी का दरगाह शरीफ में गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

अडानी परिवार और उनके वरिष्ठ अधिकारियों के इस विशेष दौरे का उद्देश्य भारत की खुशहाली और विश्व शांति के लिए दुआएं मांगना था। यह यात्रा सूफी मूल्यों—भाईचारा, प्रेम, सेवा और समर्पण—के प्रति उनकी आस्था को दर्शाती है, जो हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) की शिक्षाओं का मूल आधार है।

 

इस पावन अवसर पर हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने गौतम अडानी को “ग्लोबल पीस अवार्ड” से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उनके असाधारण नेतृत्व, समाज सेवा, मानवता के प्रति योगदान और विश्व शांति की दिशा में किए गए कार्यों के लिए दिया गया। अडानी ग्रुप, श्री गौतम अडानी जी के नेतृत्व में, राष्ट्र निर्माण, सामाजिक विकास और आर्थिक उन्नति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिससे सतत विकास और समावेशी प्रगति को बढ़ावा मिल रहा है।

 

इस अवसर पर हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा:

 

“हजरत ख्वाजा गरीब नवाज (रह.) ने पूरी दुनिया को प्रेम, सेवा और इंसानियत का संदेश दिया। श्री गौतम अडानी जी और उनका परिवार इन्हीं आदर्शों को अपनाकर समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हमारी दुआ है कि वे इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहें और विश्व में शांति और समृद्धि का संदेश फैलाएं।”

 

श्री गौतम अडानी जी ने अजमेर शरीफ की जियारत को अपने लिए एक विशेष अनुभव बताया और इस आध्यात्मिक आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता नैतिक नेतृत्व और समाज सेवा का आधार होती है।

 

इस शुभ अवसर पर अडानी परिवार की ओर से विशेष लंगर (शुद्ध शाकाहारी भोजन) का आयोजन किया गया, जिससे हजारों श्रद्धालु दरगाह अजमेर शरीफ में तबर्रुक प्राप्त कर सके।

 

अंत में, भारत की उन्नति, विश्व में अमन और सभी के कल्याण के लिए खास दुआ-ए-खैर कराई गई, जिससे यह संदेश दिया गया कि आध्यात्मिकता और नेतृत्व साथ मिलकर समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

 

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) की दरगाह दुनिया की सबसे पवित्र सूफी दरगाहों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु मत, जाति और धर्म से परे होकर प्रेम और आस्था के साथ हाजिरी देने आते हैं।

 

हाजी सैयद सलमान चिश्ती, ख्वाजा गरीब नवाज (रह.) की शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए, अंतरधार्मिक सद्भाव, मानव सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने में निरंतर प्रयासरत हैं। उनका संदेश साफ़ है—

 

“सबके लिए प्रेम, किसी से बैर नहीं।”

Post Comment