सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु सिंचाई विभाग में परिषद ने किया गेट मीटिंग/प्रदर्शन

बजट और गजट का इन्तजार उसके बाद आर-पार को रहिए तैयार : रूपेश

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिंचाई विभाग के नलकूप खंड परिसर में गेट मीटिंग प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दिया की आगामी बजट में सरकार कर्मचारियों से किए गए सभी वादे को पूरा करें अन्यथा कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।

बैठक की अध्यक्षता सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टॉफ एसोसिएशन के अध्यक्ष फुलई पासवान तथा संचालन महामंत्री ओंकारनाथ राय ने किया।

गेट मीटिंग की अगुवाई कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव में कहा कि 11 जनवरी 2025 प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में यह निर्णय लिया गया की यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) के गजट और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट का इंतजार किया जा रहा है अगर इस गजट में पुरानी पेंशन जैसी व्यवस्था नहीं रही और आगामी आम बजट में सरकार कर्मचारियों से किए गए वादों को नहीं पूरा की तो कर्मचारी समाज आर–पार के लड़ाई के लिए आगे बढ़ेगा।

कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह मैं कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बजट में कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखेंगी और कर्मचारियों की सभी सहमति बनी मांगों को पूरा करेंगी। बैठक को पंडित श्याम नारायण शुक्ला अशोक पांडेय फूलइ पासवान ओंकार नाथ राय आदि कर्मचारी नेताओं में भी संबोधित किया।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव राजेश सिंह अशोक पांडे श्याम नारायण शुक्ला इजहार अली राजेश कुमार मिश्र मिश्र यशवीर श्रीवास्तव जितेन्द्र कुमार अनूप कुमार रामधनी पासवान वरूण बैरागी कृष्ण मोहन गुप्ता शंभू अकरम अभिनव राजा राजकिशोर रंजीत कुमार के पी मल्ल रामबृक्ष शर्मा राम प्रसाद सुप्रिया शोभिता आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Post Comment