गोरखपुर। इस्लाम धर्म के चौथे ख़लीफ़ा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अ़ली रदियल्लाहु तआला अन्हु की याद में, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) ने ग़रीबों, यतीमों, बेवाओं, हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों और राहगीरों को कंपकंपाती ठंड से राहत देने के लिए कंबल व गर्म कपड़ा व खाना बांटा गया।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने बताया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन लगातार ठंड में कंबल और गर्म कपड़े बांट रहा है और लोगों की दुआएं हासिल कर रहा है।
उन्होंने बताया कि हज़रत अली शेरे ख़ुदा की जिंदगी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि ज़रूरतमंदों की मदद करते रहना चाहिए। इस मौके पर रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फैज, रियाज अहमद, मोहम्मद जैद, अमान अहमद, अली गजनफर शाह, मोहम्मद जैद क़ादरी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, आसिफ जैद आदि मौजूद रहे।

Post Comment