गोरखपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह के दिशा निर्देशन में जनता इंटर कॉलेज माड़ापार में त्रिदिवसीय द्वितीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
शिविर का उद्घाटन कालेज के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि भागवत ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के साथ स्काउट ध्वजारोहण से किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग व्यक्तित्व विकास निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है व्यक्तित्व विकास में एकता, सेवा और समर्पण सहित समस्त गतिविधियां शामिल हैं अतः सभी को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए।
इस दौरान असिस्टेंट लीडर ट्रेनर स्काउट अजय गुप्ता बजरंगी ने कहा कि आत्म अनुशासन के लिए प्रशिक्षण होना नितांत आवश्यक है जिससे बच्चे क्रियाशील रहते हैं। सहयोगी प्रशिक्षिका श्रीमती लाजो रानी ने बच्चों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की,शिविर दिनांक 09 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगा। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के स्काउट मास्टर अशोक सिंह, वेद प्रकाश सिंह,उग्रसेन सिंह,रामप्रकाश कुशवाहा, इसहाक अंसारी, सीमा पांडे, डॉक्टर मृदुलता सिंह, हेमलता सिंह का सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Post Comment