गोरखपुर, बड़हलगंज। नगरपंचायत बड़हलगंज के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संविधान गौरव कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बुधवार को नगरपंचायत सभागार में आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाउपाध्यक्ष कमलेश पटेल एडवोकेट ने कार्यकताओं को संविधान गौरव से सम्बंधित कार्ययोजना और पार्टी के दिशानिर्देशों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगन्तुको का स्वागत चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, अध्यक्षता विनय तिवारी एवं संचालन दुर्गेश मिश्र ने किया।
इस अवसर पर ब्लाकप्रमुख राम आशीष राय, कार्यक्रम के सह संयोजक रंजय कन्नौजिया, राजीव पाण्डेय, रविकृष्ण अग्रवाल, गंगा सागर शाही, मुन्ना निषाद, नगर पंचायत के सभासद गण दीपक शर्मा, वीरेन्द्र उर्फ वीरू गुप्ता, दीपक गौड़, सूरज सोनकर, संजय सोनकर, राजीव मिश्र, ऋषि चन्द सहित तबस्सुम बानो, गोपाल यादव, संजय दूबे, प्रकाशवीर जायसवाल, राजकुमार निगम, श्रीकांत सोनी, डबलू सोनकर, राधेश्याम भारती, अतुल शाही, गुड्डू मिश्र, बृजेश त्रिपाठी, डा इक़बाल अहमद, श्रीनिवास ओझा, डीएम शाही, आदि मौजूद थे।

Post Comment