परमहंस योगानंद के जन्मस्थली मुफ्तीपुर में मनाया गया उनका 131वाँ जन्मदिन

जन्मदिन के मौके पर शेखू उर्फ नवाब साहब ने वितरित किया लंगर

योगी सरकार ने परमहंस के जन्मस्थली को पर्यटक स्थल किया है घोषित

गोरखपुर। पूरी दुनिया को क्रिया योग का पाठ पढ़ाने वाले परमहंस योगानंद के जन्मस्थली कोतवाली थाना के पश्चिम मुफ़्तीपुर में शेखू उर्फ नवाब साहब और पार्षद समद गुफरान की मौजूदगी में मौके पर मौजूद तमाम लोगों के साथ केक काटा गया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर नवाब साहब ने लंगर भी वितरित किया। महान योग गुरु परमहंस योगानंद के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

आप को बता दें गोरखपुर जिले के कोतवाली थाना के पश्चिम मुफ़्तीपुर मुहल्ले में स्वर्गीय शेख अब्दुल रहीम उर्फ अच्छन बाबू के मकान में किराए पर रहते थे गुरु परमहंस योगानंद महारज महाराज। बताया जाता है कि 5 जनवरी 1893 को इसी मकान में उनका जन्म हुआ था। करीब 12 साल इसी मकान में अपने परिवार के साथ रहे। इस मकान से उनकी यादें जुड़ी हुई हैं। इस ऐतिहासिक जगह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे पर्यटक स्थल घोषित किया है और बाकायदा इसके लिए 31 करोड रुपए की स्वीकृति भी हो गई है। पर्यटन अधिकारी की माने तो फरवरी के पहले सप्ताह से इसका काम शुरू हो जाएगा और देश ही नहीं विदेशों से उनके अनुयाई यहां पर आएंगे।

शेखू उर्फ नवाब साहब ने बताया कि मेरे ही मकान में परमहंस योगानंद जी अपने परिवार के साथ रहते थे मेरे दादा बताते हैं कि परमहंस योगानंद जी बचपन से बहुत नटखट थे, उनकी बड़ी बहन उन्हें सामने इमली के पेड़ के पास पढ़ाया करती थी, वह बहुत ही शरारती थे। ज्यादातर उनका समय मेरे परिवार के बीच ही गुजरता था, क्योंकि हमारे यहां छोटे बच्चे थे उनके साथ वह खेला करते थे। आज भी उनका पेट्रोमैक्स, खड़ाऊ, पेपर बेड, छड़ी और किराए की रसीद मौजूद है। बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय शेख अब्दुल रहीम 48 सालों से उनका जन्मदिन मनाते रहे हैं। हालांकि गोरखपुर में बहुत ही कम लोग उनके बारे में जानते थे, लेकिन जब एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके गोरखपुर से जुड़ी यादों को साझा किया तो सभी को उनकी जन्मस्थली के बारे में जानकारी हुई और योगी सरकार ने तो इसे पर्यटक स्थल ही घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसकी मांग मेरी पिता स्वर्गीय शेख अब्दुल रहमान पहले से ही उठाते रहे थे। आज उनके 131 वें जन्मदिन के मौके पर हम लोगों ने केक काटकर के उनके जन्मदिन को मनाया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर लंगर भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मोहम्मद अलाउद्दीन उर्फ शेखू, शेख निजामुद्दीन, शेख सहाबुद्दीन, शेख सलाउद्दीन ,कलाम अहमद खान, गुड्डू खान, इमरान खान, नेहाल खान, पार्षद समद गुफरान, आकिब खान, अदीब खान, रफी, अब्दुल्ला, शोएब अहमद ,ज़ैद मिर्जा, सुफियान, यासीन शेख, आसिम खान, नदीम खान, सैफ अंसारी, मंसूर आलम, गुलाम रसूल, शहजादे , इरफान, अली, शीस आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment