
गोरखपुर। मां अकलेश सेवा शक्ति परिवार के मुखिया 25 परिवारिक सदस्यों के मुख्य अभिवावक परम पूज्य बाबू जी दुर्गा प्रसाद (प्रख्यात रेलवे अधिकारी) 99वा जन्मदिन अशोक ऐश्वरम विला बौद्ध संग्रहालय रेल विहार कॉलोनी, तारामंडल के मुख्य सभागार में धूम धाम से मनाया गया। जन्मोत्व का शुभारम्भ प्रातः काल आसपास के मंदिरों में निर्धन असहायो को खाद्य पदार्थ व गर्म वस्त्र का वितरण कर किया गया।
इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से ने कहा कि आपका आशीर्वाद हम सभी को व पूरे राष्ट्र, समाज को सदैव मिलता रहे यही ईश्वर से कामना है। आप सदा स्वस्थ, मस्त और दीर्घायु हो।
जेष्ठ पुत्र ई. प्रदीप व डा मनोज ने बताया कि पिता जी के 99 वर्ष की उम्र में भी गजब का जोश है, समाज सेवा का, अब तक सैकड़ो की संख्या में गरीब बच्चियों का शादी करा चुके हैं। श्री राम मंदिर निर्माण में भी पिता जी ने अपनी दो-दो महीने का पेंशन अपने पुत्र जेष्ठ पुत्र (लोकप्रिय समाजसेवी व् राजनेता) डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव व अपनी धर्मपत्नी अकलेश देवी के स्मृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हाथो में सहयोग राशि प्रदान कर चुके हैं। साथ ही साथ बहुत से मंदिर, स्कूल व अस्पतालों का जीरोद्धार कराया। कोई भी असहाय इनके पास से खाली हाथ नहीं लौटता। हम सभी गर्व करते है की हम इसे महान पिता के पुत्र है।
बता दें कि डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस, क्लब राष्ट्रीय सेवा परिषद, शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान व मां अकलेश शक्ति सदन परिवार खाद्य पदार्थ व् गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंजीनियर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (पूर्व प्राचार्य, सिग्नल एवं टेलीकॉम ट्रेंनिंग स्कूल, पूर्वोत्तर रेलवे), डॉक्टर किरन, श्रीमती अर्चना, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज), डॉ विभा श्रीवास्तव एडीसीओ गोरखपुर, इंजी. रंजीत श्रीवास्तव (रेलवे एक्टिविस्ट), श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव, इंजी. संजीत कुमार श्रीवास्तव (एमडी मांगरीश इंफ्रा.), श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबू ), श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव, बैंक अधिकारी श्री शिखर वर्मा, भावना श्रीवास्तव, इंजी. अनुभव कुमार, इंजी. प्रखर कुमार, मांगरिश, मानित, सौम्या, अंशिका, छुटकी सहित भारी संख्या में परिवार व् सहयोगी गण उपस्थित थे।
Post Comment