बेची हुई गाड़ी के जब दबंग ने बचे हुए 70हजार नहीं दिए तब फरियाद लेकर पीड़ित पहुंचा कसया थाने

पीड़ित ने लगाया आरोप, दरोगा ने वसूल लिए 10000 हज़ार

अब एडीजी जोन से शिकायत कर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

गोरखपुर। प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन उनके ही कारिंदे पीड़ित को न्याय देने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रौशनी में आया है। जिला कुशीनगर के थाना कसया ग्राम सिसई टोला के रहने वाले प्रिंस पांडे पुत्र बृज बिहारी पांडे ने कुशीनगर पुलिस पर आरोप लगा एडीजी जोन को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

प्रिंस पांडे का आरोप है कि उन्होंने एक महिंद्रा काइनटो चार पहिया वाहन लिया था जिसको पैसे की आवश्यकता के कारण गांव के ही अर्जुन पुत्र रामप्रीत को बेच दिया और 170000 रुपए में सौदा तय हुआ। जिसमें से ₹100000 अर्जुन ने दे दिया और 70000 रुपए देने के लिए वादा किया था। जब वह अपना पैसा मांगने गया तो आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जाओ पैसे नहीं दूंगा जो करना है कर लो। इस बात की शिकायत पीड़ित प्रिंस पांडे ने थाना कसया पर मौजूद एक दरोगा से की। प्रिंस का आरोप है कि पैसा दिलाने के नाम पर दारोगा ने उससे ₹10000 रुपए भी वसूल लिए और दबंग से पैसा भी नहीं दिलवाया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत प्रिंस पांडे ने कुशीनगर के एसपी से भी की लेकिन जब वहां से भी उसे निराशा हाथ लगी तब थक हार कर वह बीते 18 नवंबर को एडीजी जोन कार्यालय गोरखपुर पहुंच एक प्रार्थना पत्र दिया। कार्रवाई न होने पर आज 30 दिसंबर को पुनः एडीजी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है।

 

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित का आरोप है कि उसने 70000 दिलाने के नाम पर दरोगा ने उसे ₹20000 का सौदा भी किया बदले में उसे ₹10000 दे भी दिया गया और दरोगा के कहने पर थाना प्रभारी को खुश करने के लिए देसी घी भी उपलब्ध कराया गया इसके बावजूद भी पीड़ित प्रिंस पांडे को अभी तक न्याय नहीं मिला है। इस संबंध में जब आरोपी दरोगा से बात की गई तो उसने कहा कि आरोप पूरी तरह से बे बुनियाद है और मुझे बदनाम किया जा रहा है।

Post Comment