
गोरखपुर। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना आम बात है। लेकिन इस समस्या का समाधान रेलवे के ‘फॉग सेफ डिवाइस’ के रूप में निकल आया है। यह डिवाइस कोहरे में भी ट्रेनों के सुरक्षित और समयबद्ध संचालन को सुनिश्चित कर रहा है। ‘
फॉग सेफ डिवाइस’ लोको पायलट को ट्रैक पर मौजूद सिग्नल की सटीक जानकारी देता है। यह जीपीएस तकनीक पर आधारित उपकरण सिग्नल और अन्य महत्वपूर्ण संकेतकों की दूरी और दिशा को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। इससे लोको पायलट कोहरे के कारण होने वाली दृश्यता की समस्या के बावजूद ट्रेन संचालन में सहूलियत मिलती है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस तकनीक के उपयोग से कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार को बनाए रखने में मदद मिल रही है। इससे यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और समय पर पूरी हो रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के कई रूटों पर यह डिवाइस अब नियमित रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। लोको पायलटों ने भी इस डिवाइस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह कोहरे के समय उनकी जिम्मेदारी को काफी आसान बना देता है। यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना की है, जिससे उन्हें देरी से राहत मिल रही है।
फॉग सेफ डिवाइस के प्रभावी उपयोग से रेलवे सर्दियों में कोहरे की चुनौती से निपटने में कामयाब हो रहा है, जो यात्री सुविधाओं में एक बड़ा बदलाव है।
Post Comment