
गोरखपुर। तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में वीरेंद्र कुमार वर्मा, रामचन्द्र दुबे,पवन गुप्ता,सन्तोष गुप्ता, शशिकांत माथुर,आकाश माथुर का प्रतिनिधिमंडल डॉ संपूर्णानंद मल्ल”पूर्वांचल गांधी” के गोविंद नगरी,बशारतपुर गोरखपुर स्थित आवास पर पहुंच कर उनके द्वारा दुबई में जनहित में भारतीय परचम लहराने के लिए हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई दिया, तत्पश्चात डॉ संपूर्णानंद मल्ल ने संगठन के प्रतिनिधियों का अपने आवास पर स्वागत करते हुए संगठन द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध 1266 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर शासकीय, प्रशासकीय तंत्र की उदासीनता की घोर निंदा करते हुए विचार व्यक्त किया कि बेखबर उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव के कार्यालय पर कार्य दिवस में संगठन को अपने सत्याग्रह संकल्प को प्रचलित करने निर्णय लेने की आवश्यकता है।
जिस पर संगठन ने गंभीरता से विचार करते श्री मल्ल को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में आपके उक्त विचार पर निर्णय लेते हुए इसकी प्रारंभिक सूचना मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व अन्य संबंधित शासकीय प्रशासकीय तंत्र को आधिकारिक रूप में भेजते हुए आपके नेतृत्व में कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा।
Post Comment