पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक, श्रद्धाजंलि

गोरखपुर, बड़हलगंज। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर नगर पंचायत बड़हलगंज के सभागार में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर शोक सम्वेदना प्रकट की गई।शुक्रवार को नगर पंचायत बड़हलगंज के श्री विश्वनाथ उमर सभागार में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता करते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के रूप में देश ने एक महान अर्थशास्त्री, दूरदर्शी और राष्ट्रभक्त नेता खो दिया।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रामसमुख, सभासदगण दीपक शर्मा, संजय सोनकर, विरेन्द्र गुप्ता, राकेश राय, ऋषि कुमार, जितेंद्र पासवान, सुनील यादव, दीपक गौड़, नियाज कुरैशी, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, सुनील कुमार, विपुल साहनी, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, हिमांशु गौड़, उमेश यादव, विकास गौड़, सुरेश सोनकर, अनूप जायसवाल आदि मौजूद थे।

Post Comment