गोरखपुर, बड़हलगंज। नगरपंचायत बड़हलगंज में चल रही शासन की विकास योजनाओं और स्वच्छता का हाल जानने के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने नगरपंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 02, करपात्री नगर में जाकर जनता मिल कर उनकी समस्याओं को जाना और त्वरित निराकरण हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया।
गुरुवार को सुबह-सुबह ही नगर प्रतिनिधि महेश उमर अपने साथियों और वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ऋषि कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार, इलेक्ट्रिशियन राजू निगम, प्लम्बर गोपाल कुमार, विजय कुमार, रविन्द्र कुमार आदि के साथ कोडारी गांव (करपात्री नगर) पहुच गये।
सुबह सुबह ही नगर के जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी समस्या जानने के लिये आया देख जनमानस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने अपनी समस्याओं से महेश उमर को अवगत कराया। जिन्होंने जलनिकासी, कूड़ा, झाड़ू, लाईट आदि समस्याओं का तुरन्त निराकरण करते हुये साथ में मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया। श्री उमर ने इस दौरान अनेक ग़रीब/वृद्ध/ असहाय वार्ड वासियों को आर्थिक मदद भी प्रदान किया, कोडारी में जल निकासी और नये सड़क के निर्माण की वाबत उन्होंने बताया कि स्टीमेट भेजा जा चुका है सम्भवतः जनवरी के अंतिम सप्ताह से कार्य आरम्भ हो जायेगा।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, जनसेवा महामंत्री सन्तोष जायसवाल, बीजेपी मण्डल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, संजय गुप्ता, शंकर यादव, दीपक शर्मा, अमलेश कुमार, सुरेश सोनकर, उमेश यादव, विकाश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Post Comment