गोरखपुर। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने जिला अधिकारी के आदेश पर क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न बेकरी फैक्ट्री पर जांच की गई। जांच के दौरान टीम ने केक, क्रीम, खोया और बेसन आदि का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि समोसे में बाहर से खरीद कर एक्सपायर नमकीन सोंठ मिलाई जा रही है। वहीं खोवा में फंगस पाया गया है। मनोरंजन बेकर्स के वहां कोई लाइसेंस नहीं था जिसको लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि फारूक की बेकरी में वेज व नॉनवेज के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गई है जिसको लेकर इन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। चेतावनी दी गई कि अगर सुधार नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत विधि कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment