संसद भवन में गृहमंत्री द्वारा अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ अंबेडकरवादी छात्र सभा ने किया प्रदर्शन
गोरखपुर। अंबेडकर चौक पर अंबेडकरवादी छात्र सभा द्वारा माल्यार्पण कर अंबेडकर चौक को सजाया गया। सैकड़ो की संख्या में छात्र, नौजवान, अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर अनु प्रसाद पासवान ने कहा भाजपा द्वारा संसद भवन में बाबा साहेब के संदर्भ में असभ्य टिप्पणी की गई और अमित शाह के इस बयान से पूरा देश आहत व आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि भाजपा शायद यह भूल गई है, डॉ भीमराव अंबेडकर बस नाम ही नहीं एक आंदोलन है।
न्याय के लिए, महिला सम्मान के लिए, शिक्षा के लिए, गैर बराबरी के खिलाफ अमित शाह के इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है, गृह मंत्री मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं। भारत में संसद भवन के अंदर भारत रत्न का अपमान करना यह देश को शर्मिंदा करने वाली बात है।अंबेडकरवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र सिंघमजी ने संचालन करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देकर के भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान रखना चाहिए, नहीं तो देश भाजपा को सबक सिखा देगा। वक्ता के रूप में डॉक्टर पवन कुमार और छात्र नेता शिव शंकर गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा और गृह मंत्री के दुस्साहस को देश का अपमान करना है।
मानवता के खिलाफ यह साजिश है, महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त करने के काबिल नही है। वरिष्ठ छात्र नेता अमर सिंह पासवान ने कहा कि गृह मंत्री अगर देश के संविधान निर्माता का सम्मान नहीं कर सकते तो उनको देश में रहने का कोई अधिकार नहीं, उनको देश द्रोही करार कर देश निकाला कर देना चाहिए।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में अंबेडकरजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर जय भीम के नारे का जय घोष कर युवा साथियों ने बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर चलने की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता जियाउल इस्लाम, अधिवक्ता अजमल, अधिवक्ता मिर्जा सरफराज बैग, सुरेंद्र कुमार, नितेश कुमारजी, राहुल साहनी आदि उपस्थित रहे।
Post Comment