छोटा होता जा रहा है गोलघर काली मंदिर का चौराहा

सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर मोटर मैकेनिकों ने बना रखा है अवैध गैराज

शहर की खूबसूरती में बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं मोटर मैकेनिक

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की कमान संभाली है लगातार चहुँओर विकास के कार्य हो रहे हैं। लेकिन गोरखपुर के विकास की तस्वीर पर दाग लगाने का काम गोलघर काली मंदिर के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर मोटर मैकेनिकों द्वारा गैरेज बनाकर संचालित किया जा रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर जाम की स्थिति आम बात है, वहीं एम्बुलेंस और अधिकारियों को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

 

बता दें मोटर मैकेनिक सड़क किनारे ही अवैध अतिक्रमण कर गैरेज बनाकर वहीं पर गाड़ियों के मरम्मत का काम करते हैं और सड़क पर अवैध अतिक्रमण का यह धंधा काफी समय से चल रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि अधिकारी कार्रवाई करने के बाद शांत हो जाते हैं, जिसका फायदा मोटर मैकेनिक उठते हैं और मनमानी तरीके से सड़क के किनारे पर अपना धंधा फिर करने लगते हैं। हालांकि कोना छोड़ो अभियान चलाकर चौराहे को चौड़ा करने की कवायद की गई, लेकिन धीरे-धीरे फिर चौराहे पर अतिक्रमण करने वाले अभियान समाप्त होने के बाद उसी स्थान पर अतिक्रमण करके शान से अपना धंधा चला रहे हैं।

गोलघर काली मंदिर के पास चौराहे को चौड़ा करने के साथ ही इसका सुंदरीकरण किया जा रहा है लेकिन सड़क के किनारे मोटर मैकेनिक द्वारा गैरेज बनाकर उसकी सुंदरता में बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। बता दें गोलघर काली मंदिर वह महत्वपूर्ण चौराहा है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी काली मंदिर पर आते हैं, जहां अवैध रूप से संचालित गैरेज की वजह से उन्हें सड़कों पर ही खड़ा रहना पड़ता है। यही नहीं ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी कड़ी में मशक्कत का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन से शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

शहर को खूबसूरत बनाने और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए डीआईजी आनंद कुलकर्णी व एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने “एक दिन एक चौराहा अभियान” शुरू किया है। इस अभियान के तहत चौराहे से 50 मीटर की परिधि में कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा, ऐसा करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बहरहाल “एक दिन एक चौराहा अभियान” के तहत इस चौराहे के अतिक्रमण को कब मुक्त कराया जाएगा ये देखने वाली बात होगी।

Post Comment

You May Have Missed