सरयू महोत्सव में दिखेंगी अनेक राज्यों की रंगारंग लोक संस्कृतियां

20 दिसम्बर से शुरू हो रहे सरयू अमृृत महोत्सव के दौरान चिल्लूपार में अनेक राज्यों की मशहूर लोक संस्कृतियों की रंगारंग प्रस्तुतियां नजर आयेगी।

गोरखपुर।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विधायक रहे पं. रामलखन शुक्ल स्मृति लोककला आयोजन के पहले दिन स्थानीय कलाकारों और वाराणसी से मशहूर पधारे कलाकारों द्वारा विलुप्त हो रही लोक कलाओं की प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें । पहले दिन शाम को बिहार के मशहूर गीतकार और कलाकार रहे भिखारी ठाकुर द्वारा रचित नृत्य नाटिका “विदेशिया” का मंचन होगा जिसके डाइरेक्टर मानवेंद्र त्रिपाठी होंगें और संगीत देगें प्रसिद्ध कलाकार राकेश श्रीवास्तव और मुख्य भूमिका में रहेगें कलाकार पिंटू प्रीतम।

इसके अलावा उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के कलाकार जिसमें छाऊ, पाइका, मयूर, डिढिया, झूमर, पंवरिया, कठघोडवा, इंद्रासनी, फरूहाई जैसी अनेक लोक कला विधाओं की प्रस्तुतियां होगी । 

दूसरे दिन भी प्रसिद्ध कलाकार और भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज मिहिर, लोक गायक मनोज मधुर जैसे अनेक कलाकार अपनी प्रतिभा दिखायेंगे । 

महोत्सव के अंतिम दिन सरयू महा आरती के बाद झारखंड से पधारे छाऊ नृत्य दल और नटआ नृत्य के साथ प्रयागराज और मध्यप्रदेश से आये डिढिया नृत्य की प्रस्तुति के बाद प्रसिद्ध कलाकार गोविन्द वर्मा द्वारा अपनी नृत्य नाटिका “महाकाल की आरती” के साथ अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा ।

राजेश त्रिपाठी 

विधायक चिल्लूपार 

अध्यक्ष 

सरयू अमृत महोत्सव आयोजन समिति 

महेश उमर 

संयोजक 

सरयू अमृृत महोत्सव आयोजन समिति

हरिप्रसाद सिंह 

संयोजक 

पं. रामलखन शुक्ल

स्मृति लोक कला आयोजन समिति

Previous post

बलिदानी दिवस पर स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक त्रिदेव पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाकउल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को किया गया याद

Next post

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को मिलेगा एम्स भोपाल और गोरखपुर का साथ

Post Comment