सेंट मार्क चर्च स्टर्नपुर पादरी बाजार में कैंडल लाइट सर्विस का हुआ आयोजन
गोरखपुर। सेंट मार्क चर्च स्टर्नपुर पादरी बाजार में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया जिसमें कलीसिया के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कैंडल जलाकर प्रभु यीशु मसीह के आगमन की तैयारी शुरू की। सेंट मार्क चर्च के प्रेसबिटर- इंचार्ज रेव्ह0 संजय विंसेंट ने बताया कि पहली बात प्रभु यीशु मसीह ने कहा जगत की ज्योति मैं हूं जो कोई मेरे पीछे चलेगा वो अंधकार में नहीं रहेगा। दूसरी बात उन्होंने कहा प्रभु यीशु मसीह ने कहा जो ज्योति वह लेकर आते हैं उसे अव्यवस्था दूर होती है।
तीसरी बात उन्होंने जगत के लोगों से कहा कि वह ज्योति बने और संसार में ज्योति फैलाएं और अंधकार को दूर करें जिससे मानव जाति का कल्याण होसेंट मार्क चर्च में मनाए गए कैंडल लाइट सर्विस में अन्य कलीसियाओं के लोगों ने भी प्रभु के गीतों/भजनों के द्वारा परमेश्वर की महिमा की और परमेश्वर के संदेश को एक दूसरे के साथ बांटा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीन जेम्स, पा0 बॉबी विल्सन, रेपेंटेंस ग्रुप, टिल हैवन वरशिप ग्रुप, ए बी सी राप्तीनगर ग्रुप, सेंट मार्क चर्च कमेटी के सचिव अमित रॉबर्ट ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से गृजेश दयाल, एलन दयाल, अंकित जॉन (ट्रेजरार), रवि एडवर्ड, आइवन बेंजामिन, संगीता मिश्रा, अरुणा सोलेस, अक्षय एडवर्ड, याकूब जॉन, रेक्स, शीलू मसीह, इनायत मसीह, फ्रेडनल, अमित मैसी, अनीता मैसी, अरुणा एडवर्ड, एलवीना मसीह, रमेश जॉन, विन्सेंट बेंजामिन, अनिता एडवर्ड आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Comment