अल्पसंख्यक अधिकार दिवस,अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान : कमलेश कुमार मौर्य
गोरखपुर। एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। गोष्ठी हुई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण सरकार की ओर से संचालित सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक योजनाओं पर रोशनी डाली गई। इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय ने अपनी समस्याएं व्यक्त की। जिसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन मिला। जिला अल्पसंख्यक सलाहकार समिति बनाने की बात भी रखी गई।
अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ भी समुदाय को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक भारतीय सभी धर्मों के गुणों को आत्मसात किए होते हैं। अनेकता में एकता हमारी विशिष्ट पहचान है। मुख्य अतिथि उप्र राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी इफ्तेखार हुसैन ने सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस एक ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जिसके माध्यम से हम सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग एक जगह एकत्रित होकर एक सार्थक और सकारात्मक विषय पर चर्चा करते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की जो भी समस्या है उसे शासन तक पहुंचा कर निवारण करवाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी एसपी सरोज ने समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। मदरसा शिक्षक कारी मोहम्मद अनस रजवी ने कहा कि मुसलमानों में घटती शैक्षिक दर व शिक्षा का स्तर चिंता का विषय है। नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि इल्म (ज्ञान) इंसान को अज्ञानता के अंधकार से बाहर निकालता है। सरदार बलबीर सिंह, सरदार जगनैन सिंह, महेश कुमार बौद्ध, सैयद तहव्वर हुसैन, आदिल अमीन, सरदार दलजीत सिंह आदि ने भी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला।
संचालन सैयद ज़फ़र हसन ने किया
गोष्ठी में विष्णु प्रकाश राय, राम करन कनौजिया, मोहम्मद नदीम, शाहनवाज़ अहमद, मो. शमीम खां, मोहम्मद फैजान, मो. आशिक अली, हरिशंकर पांडेय, अजीत कुमार, नज़रे आलम सहित तमाम मदरसों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post Comment