श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा व सुविधा का संगम बनेगा खिचड़ी मेला
मकर संक्रांति से गोरखनाथ मंदिर में महीने भर लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं व्यवस्थाओं की समीक्षा
श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने में जुटे रेलवे और रोडवेज
गोरखपुर, 16 दिसंबर। मकर संक्रांति के पर्व से शुरू होकर एक माह से अधिक समय तक चलने वाला गोरखनाथ मंदिर का विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा और सुविधा का संगम बनेगा। इसे लेकर प्रशासन के कई विभागों की तैयारियां जोरों पर हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिचड़ी मेले की जारी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।
इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर का मेला परिसर सजने-संवरने लगा है।
गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा जताने आते है लाखों श्रद्धालु
खिचड़ी मेले में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के आने-जाने से लेकर मंदिर परिसर में उनकी सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, ठंड से बचाव या फिर आकस्मिक जरूरत में चिकित्सा तक, हर दृष्टिकोण से जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। विगत दिनों हुए समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा था कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा और सुविधा विशेष प्राथमिकता होनी चाहिए।
खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सर्वाधिक जिम्मेदारी नगर निगम की तरफ से उठाई जाएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के मुताबिक खिचड़ी मेले के दौरान समूचे परिसर की समुचित सफाई के लिए नगर निगम दो महीने तक 40 सफाईकर्मियों की तैनाती करेगा। इसके साथ ही 5 मोबाइल शौचालय बनाए जा रहे हैं। परिसर को मच्छर व अन्य कीड़ों से मुक्त रखने के लिए प्रतिदिन दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जाएगी। मेला परिसर कूड़ा मुक्त रहे इसके लिए अलग अलग स्थानों पर 30 डस्टबिन रखे जाएंगे। पेयजल की व्यवस्था के लिए 25 हैंडपम्प लगाए जा रहे हैं और 22 टोटी तथा 4 पानी टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी।
चूंकि खिचड़ी मेला के समय शीतलहर और ठंड अधिक होती है इसलिए मुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दे रखे हैं। इस निर्देश के क्रम में नगर निगम ने मेला परिसर/मंदिर परिसर में अलाव जलवाने के लिए कुल 20 स्थानों को चिन्हित किया है। इसमें हर उस क्षेत्र को कवर किया जा रहा है जहां श्रद्धालु मौजूद रहते हैं।
छह स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग
गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले में नगर निगम और पुलिस विभाग की तरफ से छह स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र परिसर, एमपी पॉलिटेक्निक, रामलीला मैदान अंधियारी बाग, मेवालाल गुप्त गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय, भगवती प्रसाद महिला महाविद्यालय और दुर्गाबाड़ी के पास स्थित जूनियर इंस्टिट्यूट को चयनित किया गया है।
एक मेला थाना और सात चौकियां बनाएगा पुलिस विभाग
खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग एक अस्थायी मेला थाना और साथ अस्थायी पुलिस चौकियों की स्थापना करेगा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बीते दिनों खिचड़ी मेला की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को बताया था कि मेला थाना गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। जबकि मंदिर के दक्षिणी गेट के निकट, उत्तरी गेट के पास ओंकार मेडिकल स्टोर्स के बगल में, यात्री निवास के बगल में वीआईपी गेट के पास, मेला क्षेत्र में झूलों व खेलतमाशों के बीच, दशहरीबाग तिराहा ट्रांसफार्मर के पास, कौड़ीहवा मोड़ और जेपी हॉस्पिटल के सामने अस्थायी पुलिस चौकी सेवारत होगी। मुख्य पर्वों, रविवार और मंगलवार को विशेष यातायात डायवर्जन के इंतजाम किए जाएंगे।
वाच टॉवरों से होगी निगरानी, पर्याप्त पुलिस बल की रहेगी तैनाती
मेला परिसर की निगरानी के लिए पुलिस विभाग की तरफ से कुल नौ वाच टॉवरों, सीसी कैमरों की व्यवस्था रहेगी। जबकि सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। मंदिर के आसपास के मोहल्लों, गलियों में भी श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। एहतियात के तौर पर चार स्थानों पर फायर टेंडर की व्यवस्था रहेगी जबकि भीम सरोवर के पास पीएसी की फ्लड यूनिट और एसडीआरएफ/एनडीआरएफ के जवान तैनात किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग भी रहेगा मुस्तैद
खिचड़ी मेला अवधि में गोरखनाथ मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्पेशल मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा जहां पर्याप्त संख्या में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यहां स्थायी एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।
स्पेशल ट्रेन चलाएगा पूर्वोत्तर रेलवे
खिचड़ी मेले में दूरदराज के श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से पांच रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचलन किया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें नौतनवा-गोरखपुर, बलरामपुर-बढ़नी-गोरखपुर, बेतिया-कप्तानगंज-गोरखपु, छपरा-देवरिया-गोरखपुर और गोंडा-सहजनवा-गोरखपुर के बीच चलाई जाएंगी।
17 स्थानों से मिलेंगी रोडवेज की बसें
गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले को लेकर यूपी रोडवेज ने भी विशेष इंतजाम की कार्ययोजना बनाई है। रोडवेज की तरफ से 17 स्थानों से खिचड़ी मेला स्पेशल बसों का संचलन किया जाएगा। इससे नौतनवा, ठूठीबारी, पडरौना, कप्तानगंज, देवरिया, मऊ, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, डुमरियागंज, बस्ती, खलीलाबाद, बलरामपुर, गोंडा, बड़हलगंज, गोला, दोहरीघाट और पिपराइच से श्रद्धालुओं का आवागमन आसान होगा।
Post Comment